जसपुर । यहाँ आज आम आदमी पार्टी की सभा में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मौका था कांग्रेस नेता डा युनुस चौधरी के अपने सैकड़ों साथियों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का।
खचाखच भरे सभा स्थल में गूंजते नारों के बीच डा यूनुस चौधरी को आप के प्रदेश प्रभारी व दिल्ली के संगम बिहार के विधायक दिनेश मोहनिया,मुस्तफाबाद दिल्ली के आप के विधायक हाजी यूनुस, प्रदेश अध्यक्ष एस एस कलेर प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने जैसे ही पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई वहाँ तालियों की गड़गड़ाहट शुरू हो गई।
भीड़ में इस कदर उत्साह देखकर मंचासीन आप नेता गदगद हो उठे। इस अवसर पर मौजूद वक्ताओं ने भाजपा और कांग्रेस की नीतियों के चलते बदहाली के कगार पर पहुंच चुके देश को उबारने के लिए आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की पुरजोर अपील की।
इस सदस्यता कार्यक्रम के दौरान जसपुर के पार्टी प्रभारी अमिताभ सक्सैना, आप नेता अजय अग्रवाल अवतार सिंह सर्किल प्रभारी , मौ० अकरम विपिन कुमार सूबा सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता , आम आदमी पार्टी जसपुर दिग्मोहन सिंह नेगी प्रदेश अध्यक्ष, आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा मुकेश चावला अमन बाली मनोज कौशिक समेत वरिष्ठ नेता मौजूद थे।