काशीपुर। संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवम राज गुम्बर को आयुष्मान उत्तराखंड योजना सफलतापूर्वक चलाए जाने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित किया। देहरादून में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था। संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल गरीब बेसहारा लोगों की मदद के लिए तत्पर है। इसको लेकर आयुष्मान योजना के अंतर्गत लोगों का इलाज सही रूप से किए जाने तथा अच्छी सुविधा देने के उपलक्ष में आज उत्तराखंड के सीएम ने सम्मानित किया।
संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवम राज गुम्बर ने काशीपुर का नाम रोशन किया है। ऐसे में संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल काशीपुर में सुर्खियां बटोर रहा है तो वही आम जनता से लेकर डॉ जतिन गर्ग मनीष चावला डॉक्टर राजे अमृत दिवाकर डॉ इशाक नबी डॉ शिल्पा डॉ सौरव शर्मा डॉ शालिनी शर्मा किशन सक्सेना आयुष गर्ग सागर तनेजा नफीस खान रिजवान रुचि शर्मा रूबी नाज़िश शिवानी शर्मा निर्मला ने संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हास्पिटल के एमडी मुकेश चावला एवम राज गुम्बरको बधाई दी है।