अल्मोड़ा । उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त किये जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। आज यहाँ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की कि राज्य में फिलहाल जिला विकास प्राधिकरण स्थगित कर दिये गये हैं। इसको लेकर शासनादेश जल्द ही आयेगा।
हालांकि अभी इनकी पूरी तरह समाप्ति को लेकर सीएम ने कोई स्पष्ट नहीं किया है। बताते चलें कि कुछ समय पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने भी सीएम को एक ज्ञापन देकर जिला विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की वकालत की थी। दरअसल राज्य में जिला विकास प्राधिकरण का काफी विरोध किया जा रहा था।