काशीपुर । श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस पर एक बार फिर देशभक्ति से ओतप्रोत कवि गोष्ठी में मौजूद कवियों ने देश और देश की रक्षा के लिए शहीद रणबांकुरों को नमन किया।
इस अवसर पर विजेंद्र चौधरी अंतरराष्ट्रीय एथलीट तथा उत्तराखंड एथलेटिक्स चयन समिति के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल थे। राष्ट्रीय ध्वज को परंपरागत और सम्मान के साथ , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा , अमित कुमार शर्मा एवम अनिल सारस्वत ने फहराया और राष्ट्र गान गाया गया। मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर भव्य काव्योत्सव का शुभारंभ किया गया ।
काव्य गोष्ठी का शुभारंभ पर कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया। शेष कुमार सितारा, वेद प्रकाश विद्यार्थी, डॉ सुरेंद्र कुमार शर्मा मधुर के द्वारा शानदार हास्य रस में काव्यपाठ , सोमपाल प्रजापति, कैलाश चंद्र यादव , कुमारी टीना पुरोहित, कुमारी रिद्धिमा सक्सेना के द्वारा शहीदों को याद करते हुए अपनी रचनाओं का पाठ किया गया। बाल कवि काव्यांश गौड़ ने भी पहली बार अपनी रचना सुनाई। जिसेे लोगों ने सराही गई। राष्ट्रवादी कवि अनिल सारस्वत के द्वारा देश के जवानों एवं शहीदो को ओजपूर्ण काव्यपाठ से नमन किया गया।
गोष्ठी के समापन पर प्रधानाचार्य श्रीमती शालिनी शर्मा के द्वारा आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अमित कुमार शर्मा ने एवं संचालन अनिल सारस्वत ने किया।मुख्य अतिथि विजेंद्र सिंह चौधरी , विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा, दैनिक जागरण के पूर्व ब्यूरो चीफ सुरेश शर्मा, क्लीन ग्रीन संस्था के अध्यक्ष सर्वेश बंसल , प्रचार सचिव मनीष सपरा ,अमित कुमार शर्मा जी एवं अनिल सारस्वत के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
काव्योत्सव में उपस्थित गणमान्य लोगों में अरविंद वर्मा , अनूप सक्सेना , मनोज कुमार शर्मा, तेजस्व गौड़, कुमारी तनुश्री भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।