काशीपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शहर में आज अलग अलग जगहों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। कोतवाली में कोतवाल संजय पाठक ने सभी पुलिसकर्मियों को मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। वहीं उदयराज हिन्दू इंटर कॉलेज में एन एस एस शाखा इकाई के तत्वाधान में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित की गई।
प्रतियोगिता में भारतीय संविधान, लोकतंत्र व निर्वाचन प्रणाली संबधी प्रश्नों को पूछा गया। कार्यक्रम अधिकारी दीपक शर्मा ने राष्ट्रीय निर्वाचन प्रणाली की संक्षिप्त जानकारी देते हुए मताधिकारों से अपने मत को उचित उम्मीदवारों के लिए देने के साथ साथ 18 वर्ष पूरे कर चुके युवक युवतियों से अपना नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट कराने के लिए स्वयंसेवकों के माध्यम से अपने अपने क्षेत्रों में जनजागरण अभियान चलाने का आवाहन किया।प्रतियोगिता में अनिकेत प्रथम सौरभ दितीय व विशेष तृतीय स्थान पर रहे।
उधर विद्यालय में बने मतदान बूथ पर तैनात बी एल ओ ने भी मतदाता दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए। बी एल ओ श्यामलाल ने बताया कि नये मतदाताओं की प्रविष्टि, संशोधन व विलोपन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। प्रधानाचार्य बृजेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को सशक्त बनाने के लिए सभी की सहभागिता को जरूरी बताया।
संचालन पंकज अग्रवाल ने किया। इस दौरान रोशन लाल वर्मा श्रवण कुमार मिश्रा मनोज सक्सेना कौशलेश कुमार गुप्ता मुकेश मिश्रा विभव कुमार श्रीवास्तव दिनेश गोस्वामी मनोज कुमार विश्नोई नवनीत सिंह चौधरीआर के जैन प्रमोद कुमार रंजना चौहान नीलम सूठा कल्पना नौटियाल मनीषा चौहान गुंजा व बी एल ओ चंदपाल सिंह कमल शर्मा मीनाक्षी समेत शिक्षक व छात्र मौजूद थे।