काशीपुर । रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 व इनरव्हील इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट
311द्वारा कार रैली के रूप चलाए जा रहे 1500 किलोमीटर के “राष्ट्रीय कोरोना टीकाकरण जागरूकता यात्रा अभियान” के सदस्यों को रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर, इनर व्हील क्लब ऑफ काशीपुर व रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट के पदाधिकारियों ने झंडी दिखाकर गंतव्य की ओर रवाना कर दिया ।
सुबह 8 :30 बजे रामनगर रोड स्थित होटल अनन्या के सामने रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित ) पवन अग्रवाल, पूर्व मंडलाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल, चीफ डिस्ट्रिक्ट सेकेट्री ( प्रोजेक्ट) रोटेरियन राज मेहरोत्रा , इनरव्हील 311 की पूर्व मंडलाध्यक्ष सुमन जिंदल ने झंडी दिखाकर कार रैली के कप्तान रोटेरियन गौरव अग्रवाल व उनकी टीम को रामनगर के लिए रवाना कर दिया। इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित ) पवन अग्रवाल ने बताया कि कार रैली रामनगर ,हल्द्वानी, रुद्रपुर, पीलीभीत , बरेली, शाहजहांपुर, उन्नाव होते हुए पुनः गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या 25 जनवरी को वापस कानपुर पहुंच जायेगी। रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के पूर्व मंडलाध्यक्ष देवेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रशासनिक दृष्टि से इस यात्रा अभियान को पांच सेक्टर में बांटा गया है। जिसमे तृतीय सेक्टर (बिसौली-रामपुर-काशीपुर-रामनगर- हल्द्वानी- रुद्रपुर- पीलीभीत ) का नेतृत्व रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3110 के मंडलाध्यक्ष (नामित ) रोटेरियन पवन अग्रवाल द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शानिवार की देर शाम काशीपुर पहुंचने पर कार रैली के सदस्यों को फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया। जहां रोटरी व इनरव्हील के सदस्यों ने कोरोना मुक्त भारत का संकल्प लिया ।
इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की उपाध्यक्ष रेखा जिंदल, इनरव्हील क्लब ऑफ काशीपुर की सचिव प्राची अग्रवाल , रोटरी क्लब ऑफ काशीपुर कॉर्बेट की अध्यक्ष रोटेरियन सुरुचि सक्सेना, सचिव डॉ दीपिका गुड़िया, इनर व्हील क्लब काशीपुर ब्लोसम की अध्यक्ष सीमा मेहरोत्रा, सचिव ममता सेठी, संगीता मेहरोत्रा,रेनू गोयल,मुक्ता सिंह, राहुल पैगिया,मनोज चौधरी, प्रदीप गोयल, ब्रह्मेश गुप्ता ,भूपेंदर सिंह सेठी आदि मौजूद थे।