दिनेशपुर। उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की प्रदेश सचिव व गदरपुर विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस प्रभारी अलका पाल ने कहा कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पद चिन्हों पर चलकर आज देश की सामंतवादी ताकतों को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है।
यहाँ विधानसभा चुनाव- 2022 की तैयारी के लिए कांग्रेस कार्यालय में आहूत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बूथ और ग्राम सभा की बैठक आयोजित की गई। जिसमें अलका पाल ने कहा कि देश का किसान, युवा,दलित और पिछड़ा वर्ग आज अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को वह नेताजी की क्रांतिकारी सोच के साथ केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प के साथ काम करना होगा। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज का गौरवशाली इतिहास हमेशा से कांग्रेस के साथ खड़ा रहा है। पीसीसी सचिव अलका पाल ने कहा कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बूथ और ग्राम सभा तक पार्टी की कल्याणकारी योजनाओं को आम जन तक पहुंचाना होगा,क्योंकि आगामी समय कांग्रेस का होगा।
इससे पहले दिनेशपुर पहुंचने पर अलका पाल ने सुभाष चौक पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के पश्चात विधानसभा कांग्रेस प्रभारी अलका पाल ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व राज्यमंत्री चितरंजन राहा के आवास पर पहुंचकर उनके परिवार जनों से मुलाकात की। इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन, ममता हलदर, तारक चंद्र बछाड, डॉ जे.एन.सरकार,किशोर कुमार, अमरजीत सरकार, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नासिर हुसैन, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मोहित चौधरी, किसान कांग्रेस के कुमायूं मंडल महासचिव तरुण लोहनी, कालीपत विश्वास, आशुतोष राय, दयाशंकर, रेखा देउपा,अमरजीत सरकार,विकास मलिक, आदि बड़ी संख्या में बूथ कमेटियों के कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशपुर कांग्रेस अध्यक्ष शुभेंदु सरकार ने की जबकि संचालन महामंत्री नारायण हलदर ने की ।