काशीपुर । आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने आज नगर निगम पहुंचकर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी को जनसमस्याओं का पुलिंदा सौंपा और उनके निराकरण की मांग की।
बता दें कि पिछले कई दिनों से आप नेता दीपक बाली नगर निगम में मेयर से मिलने आ रहे थे लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। इस पर दीपक बाली ने कहा था कि वह जनता की पीड़ा की खातिर बार बार आने को तैयार हैं। आज वह जब नगर निगम पहुंचे तो मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी और उनके बीच वार्ता हुई। आप नेता दीपक बाली ने जनसमस्याओं के निराकरण को लेकर उनसे वार्ता की। मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने आप नेता की बातों को गौर से सुना। महोदया को जनता से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराकर उनका निदान कराने हेतु अनुरोध करने में सफल हो गए । हालांकि इस दौरान वहाँ मौजूद मीडिया कर्मियों से फोटो न लेने की हिदायत दी गई।
दरअसल आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने क्षेत्र की जनता से अनुरोध किया था कि वह 3 दिन के भीतर अपने क्षेत्र में विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं से लिखित में उन्हें अवगत कराएं। ताकि मेयर और विधायक से मिलकर उन समस्याओं का निदान कराया जा सके । इसी क्रम में दीपक बाली आज से पूर्व दो बार नगर निगम गए थे मगर मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी से मुलाकात नहीं हो पाई थी । उन्होंने कहा कि जनता के लिए उन्हें 100 बार भी नगर निगम जाना पड़ेगा तो वे जाएंगे । आज तीसरी बार पुनः12:00 बजे श्री बाली नगर निगम पहुंचे ।उन्होंने जनता से जुड़ी समस्याओं से संबंधित फाइलें सौंपते हुए हाथ जोड़कर विनम्र अनुरोध किया कि जनहित में उनके समाधान हेतु रचनात्मक कार्रवाई करें । मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने भी आश्वासन दिया कि वे समस्याओं को देखेगी और बजट हुआ तो उनका निराकरण कराएंगी। इस पर श्री बाली ने उन्हें बजट कहां से उपलब्ध हो सकता है इस बारे में भी जानकारी दी ।
इस दौरान दीपक बाली ने दाखिल खारिज के नाम पर लिए जाने वाले 2% टैक्स को हटाने की भी मांग की। जाए और यदि मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी के पास इस टैक्स को हटाने का अधिकार नहीं है तो बोर्ड मीटिंग में एक प्रस्ताव पास कराकर प्रदेश सरकार के पास भेजा जाए। ताकि शहर की जनता को इस टेक्स् से होने वाले दर्द से मुक्ति मिल सके।
आप नेता दीपक बाली ने शहर व ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित जिन समस्याओं से मेयर को अवगत कराया गया उनमें 42 सड़कों एवं नाली निर्माण ‘गौसेवा एवं श्मशान घाट से संबंधित तथा प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित एक-एक ‘स्वच्छता एवं शौचालय की 3 हैंडपंप की दो स्ट्रीट लाइट की सात समस्याएं रखी गई। जो निगम से संबंधित है । वहीं विद्युत विभाग से संबंधित नो निर्वाचन संबंधी एक तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित 12 समस्याओं से भी अवगत कराया गया। वार्ता के उपरांत आप नेता दीपक बाली ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मेयर जनता के दर्द को समझेंगी और जिन समस्याओं से उन्हें अवगत कराया गया उनका अवश्य समाधान कराएंगी। उन्होंने मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी द्वारा दिये गए रचनात्मक सहयोग की भी प्रशंसा की। दीपक बाली के साथ आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं जिला संगठन मंत्री मयंक शर्मा भी मौजूद थे।