काशीपुर । लॉकडाउन के दौरान गुजरात के सूरत से प्रवासी उत्तराखंडियों को ट्रेन से काठगोदाम भेजे जाने के मामले से चर्चा में आये सर्वजन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेश्वर भट्ट ने आज काशीपुर में शब्द दूत से बातचीत में एक खुलासा किया। उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया कि वह प्रवासियों को ट्रेन से उत्तराखंड भेजे जाने के लिए उत्तराखंड सरकार को धन्यवाद दें और यह बतायें कि इसका समस्त खर्च उत्तराखंड सरकार ने ही किया है।
यहाँ काशीपुर में सर्वजन स्वराज पार्टी के सदस्यता अभियान में पहुंचे देवेश्वर भट्ट ने इस बारे में विस्तार से शब्द दूत संपादक से बात की। शब्द दूत के सवालों पर श्री भट्ट ने कहा कि इस मामले में कोई विवाद नहीं था। हम लोगों ने अपने उत्तराखंड के लोगों के लिए व्यवस्था की। और जब पूरे देश में हमारे इस कार्य की सराहना होने लगी। तथा सोशल मीडिया पर इस काम को लेकर वीडियो वायरल हो गया ।जिसे 90 लाख से अधिक लोगों ने देखा। उन्होंने कहा कि कि अपने राज्य के लोगों की मदद लॉकडाउन के दौरान करना हमारा कर्तव्य बनता था। लेकिन विवाद उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की ओर से खड़ा किया गया।
देवेश्वर भट्ट ने कहा कि उनसे ट्रेन भाड़े के खर्च को लेकर यह कहलाया गया कि इस यात्रा में खर्च किये गये 51 लाख उत्तराखंड सरकार ने दिये है । देवेश्वर भट्ट ने कहा कि मैं नहीं समझता कि ऐसा कहना जरूरी था।