चमोली। नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग डेढ़ लेन बनाए जाने की मांग को लेकर 13 वें दिन भी विकासखंड मुख्यालय घाट में टैक्सी यूनियनों, व्यापार संघ घाट एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का आमरण अनशन जारी रहा। उधर इस अनशन के समर्थन में आयोजित धरना प्रदर्शन भी 49 वें दिन जारी रहा। आज सरकार के द्वारा एक सूत्रीय मांग पूरी नही करने पर घाट क्षेत्र ने रैली निकाल कर शासन, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
विकासखंड मुख्यालय घाट में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर उस्तोली के ग्राम प्रधान महावीर सिंह, घाट व्यापार संघ के अध्यक्ष चरण सिंह नेगी, बंगाली के पूर्व प्रधान दिनेश नेगी एवं व्यापार संघ घाट के सुरेंद्र सिंह कठैत 13 वें दिन भी आमरण अनशन पर बैठे रहे। उधर घाट विकास के तमाम गांवों के ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, महिला एवं युवक मंगल दलों ने घाट में सैकड़ों की संख्या में जुट कर आमरण अनशन स्थल से सड़क चौड़ीकरण के लिए रैली निकाली। रैली कुरुड पुल, स्टेशन बाजार, पुराना बाजार होते हुए वापस अनशन स्थल पर पहुंचा। इस दौरान आंदोलनकारियों ने जम कर सरकार एवं प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।