काशीपुर । सिख धर्म के संस्थापक एवं दशम गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंंती पर काव्यांजलि का आयोजन यहां श्याम मॉडर्न जूनियर हाई स्कूल द्वारा आयोजित किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय एथलीट उत्तराखंड एथलेटिक्स सिलेक्शन कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र चौधरी , चंद्रावती कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ दीपिका गुड़िया आत्रेय , नगर निगम के पूर्व पार्षद अब्दुल कादिर ,विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा ,अमित कुमार शर्मा ,अनिल सारस्वत के द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर भव्य काव्यांजलि का शुभारंभ किया गया ।
सर्वप्रथम कुमारी अनुश्री भारद्वाज के द्वारा मां सरस्वती से वंदना की गई। काव्यांजलि में उपस्थित कवियों शेष कुमार सितारा, वेद प्रकाश विद्यार्थी भैया, राम प्रसाद अनुरागी, सोमपाल प्रजापति, कैलाश चंद्र यादव , सुरेंद्र अग्रवाल, कुमारी अनुश्री भारद्वाज, अनिल सारस्वत आदि कवियों ने ओज, भक्ति व श्रृंगार रस में कविताओं का पाठ किया गया। काव्यांजलि के पश्चात श्रीमती शालिनी शर्मा आभार प्रकट किया गया। काव्यांजलि की अध्यक्षता श्री अमित कुमार शर्मा व संचालन संचालन अनिल सारस्वत ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी शर्मा जी एवं अतिथियों के द्वारा सभी काव्य मनीषियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोोगों में विकल्प गुड़िया , अरविंद वर्मा, सुुमित कुमार शर्मा , श्रीमती रागिनी शर्मा, कुमारी तनु श्री भारद्वाज आदि प्रमुख थे।