काशीपुर । आप के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली आज फिर नगर निगम में जनसमस्याओं के निराकरण के मामलों को लेकर महापौर श्रीमती ऊषा चौधरी से मिलने पहुंचे। हालांकि उनकी मुलाकात आज भी नहीं हो पाई।
बता दें कि इससे पहले भी दीपक बाली नगर निगम कार्यालय दो दिन पूर्व आये थे तब महापौर देहरादून जा रही थी। इसलिए उन्हें आज का समय दिया गया था।
आप नेता दीपक बाली लगभग डेढ़ घंटे तक निगम कार्यालय में उनका इंतजार करते रहे। बाद में मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी ने उन्हें 23 जनवरी को अपरान्ह 11:30 बजे का समय दिया है । श्रीबाली ने कहा कि वे निर्धारित समय पर परसों को जनता के हित में फिर नगर निगम पहुंचेंगे।
विदित हो आप प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने सकारात्मक राजनीतिक कदम उठाते हुए क्षेत्र की जनता से आह्वान किया था कि 3 दिन के भीतर वह उन्हें अपनी विकास संबंधी समस्याओं से अवगत कराएं और लिखित में समस्याएं बताएं। ताकि वे मेयर व विधायक से मिलकर जनता की समस्याओं का निदान करा सकें । जनता से प्राप्त समस्या को लेकर दीपक बाली 19 जनवरी को नगर निगम पहुंचे थे। तब मेयर ने 21 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे मिलने का समय दिया था । आज जिला मुख्यालय पर आयोजित बैठक में गई हुई थी। लेकिन उनके द्वारा मुलाकात का अगला कोई समय नहीं दिया गया। जिस कारण श्री बाली पूर्व निर्धारित समय पर 2:00 बजे निगम पहुंच गए।
श्री बाली ने कहा कि वह इस आशा और विश्वास से दूसरी बार नगर निगम से लौट रहे हैं कि मेयर श्रीमती ऊषा चौधरी क्षेत्र की जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता दिखाएंगी और दिए गए समय पर परसों मुलाकात को सार्थक रूप देकर रचनात्मक राजनीतिक दृष्टिकोण अपनाएगी।