काशीपुर । भाजपा पार्षद का कुछ महिलाओं द्वारा पुतला फूंकने से आक्रोशित पार्षद संघ ने कोतवाल से मिलकर कार्रवाई की मांग की है। पार्षद ने बदसलूकी और अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बीती रात सुभाषनगर वार्ड नंबर 16 के पार्षद मनोज जग्गा के प्रतिष्ठान के सामने कुछ महिलायें पहुंची और पार्षद मनोज जग्गा व उसके भाई पंकज के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया। यही नहीं पार्षद का पुतला भी फूंका। एकाएक महिलाओं के इस कदम से वहाँ अफरा-तफरी मच गयी । मामले की सूचना अन्य पार्षदों को मिली तो संघ के अध्यक्ष पार्षद विजय बॉबी के नेतृत्व में तमाम पार्षद कोतवाली पहुंच गये और आरोपी महिलाओं के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की।
पार्षद मनोज जग्गा ने आरोपी महिलाओं के विरूद्ध नामजद तहरीर भी सौंपी। पार्षद मनोज जग्गा ने बताया कि उनक छोटे भाई पंकज के सितारगंज निवासी रिश्तेदार से आरोपी महिलाओं के परिजन ने डम्पर खरीदा था। डम्पर का सौदा होने के बाद उसका पूरा भुगतान नहीं किया। उल्टा उनके ऊपर आरोप लगाने लगे। इसी लेन देन के मामले को लेकर बीती रात उन महिलाओं ने बदसलूकी की।