काशीपुर। नगर में आज देर शाम कोरोना वैक्सीन पहुंच गई। जैसे ही कोरोना वैक्सीन का वाहन काशीपुर के एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में पहुंचा वहाँ मौजूद चिकित्सकों और और अन्य स्टाफ ने तालियां बजाकर खुशी जताई।
बता दें कि 16 जनवरी से पूरे देश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की शुरुआत होने जा रही है। हालांकि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जायेगा। एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय चिकित्सा अधीक्षक डॉ पी के सिन्हा ने टीकाकरण के लिए पूरी तरह तैयार रहने को कहा गया है।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ पीके सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण की पूरी तैयार कर ली गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि एल डी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में 20 बॉयल मिली है। एक बायल में वैक्सीन की दस डोज हैं। इस तरह काशीपुर में 200 लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध है।
सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा जिसमें हेल्थ वर्कर्स और कुछ चिकित्सकों को वैक्सीन लगाई जायेगी। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए काफी हद तक संसाधनों को जुटाया जा चुका है और प्रशिक्षण आदि के काम भी पूरा हो चुका है। इस अवसर पर कोरोना नोडल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अमरजीत साहनी डॉक्टर सक्सैना, डॉ परमेंद्र तिवारी, फार्मेसिस्ट पीसी रिखाड़ी खाडी आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।