काशीपुर । नगर में आज लोहड़ी का पर्व किसान सगठनों ने कृषि बिलों की प्रतियां जलाकर मनाया। सुबह तहसील परिसर में भाकियू ने इसकी शुरुआत कर दी थी। दोपहर दो बजे किसान संगठन ने चीमा चौराहे पर काले झंडे लहराते हुये इन कानूनों के विरोध में बीच सड़क पर विरोध प्रदर्शन किया और लोहड़ी में कृषि कानूनों की प्रतियां जलाई । चीमा चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करने वाले किसानों में गगन कांबोज, प्रभपाल सिंह, प्रभ ग्रेवाल गुरताज गोराया, संदीप सिंह दयोल हीरा सिंह वीरजोत सिंह राजू छीना प्रताप विर्क सतनाम सिंह तथा करमजीत सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल थे।
देर शाम को महानगर कांग्रेस कमेटी ने महाराणा प्रताप चौक पर भाजपा सरकार द्वारा कृषि विरोधी काले कानून की प्रतियां को लोहड़ी में जलाया गया। अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने कहा कि किसानों पर हो रहा अत्याचार बर्दाश्त से बाहर होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार देश के अन्नदाता ओ की भावनाओं से खिलवाड़ करके कानून व्यवस्था बिगाड़ने की साजिश बंद करें।
कांग्रेस नेताओं ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों पर हो रहे लाठीचार्ज की कांग्रेस पार्टी ऐसी घटनाओं की निंदा करती है । देश के अन्नदाताओं के साथ कांग्रेस का हर एक सिपाही चट्टान की तरह खड़ा है। सरकार को कृषि बिल तुरंत वापिस लेना चाहिए।
आक्रोशित कांग्रेसियों ने लोहड़ी पर्व के मौके पर कृषि बिल की प्रतियां जलाकर अपना आक्रोश प्रकट किया। इस मौके पर पीसीसी सचिव अरुण चौहान, इंदूमान इंदर सिंह एडवोकेट, अलका पाल, अपूर्व मेहरोत्रा, मुशर्रफ हुसैन, अनीस अंसारी, इलियास माहिगीर, राशिद फारुकी, राजू छीना, सचिन नाडिग, एडवोकेट, महेंद्र बेदी, चेतन अरोरा, रोशनी बेगम, अब्दुल कादिर, अफसर अली, सोनू मेहरा, तरुण लोहनी, मोहम्मद जुबेर, मोहम्मद यामीन मंसूरी, मोहम्मद आरिफ सैफी, विकास कौशिक, नितिन कौशिक, सुभाष पाल, समेत तमाम कांग्रेस जन मौजूद रहे।