काशीपुर । कृषि कानून निरस्त करने की मांग को लेकर आज यहाँ तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन ने किसान बिलों की प्रतियां जलाई। तथा सरकार के विरोध में नारेबाजी की गई।
तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह राणा ने कहा कि जब तक तीनों काले कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जायेगा तब तक किसान घर वापस नहीं लौटेंगे।
किसान बिल की प्रतियां फूंकने वालों में भाकियू नेता रविन्द्र सिंह राणा, कांग्रेस नेत्री इंदुमान, टीका सिंह सैनी, राजू छीना, दर्शन सिंह, बलदेव सिंह, बलकार सिंह फौजी, चमकौर सिंह, हरविंदर सिंह तथा कश्मीर सिंह समेत अनेक किसान मौजूद थे।