काशीपुर । प्रदेश कांग्रेस सचिव अरूण चौहान को आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सल्ट क्षेत्र का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
49 विधानसभा क्षेत्र सल्ट का प्रभारी नियुक्त होने पर प्रदेश सचिव अरूण चौहान को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बधाई दी है । अरूण चौहान ने प्रदेश हाईकमान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता भाजपा के कुशासन से तंग हो चुकी है। आने वाले 2022 के चुनावों में जनता कांग्रेस के पक्ष में अपना जनमत देगी और प्रदेश में बहुमत से कांग्रेस की सरकार सत्ता में वापसी करेगी।