देहरादून । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत एक बार फिर अपने विवादित बयान से चर्चा में हैं। आज उन्होंने नेता प्रतिपक्ष डा इंदिरा ह्रदयेश को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी है।
इन दिनों भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत कुमांऊ के दौरे पर हैं। आज उन्होंने कार्यकर्ताओं की एक बैठक में कहा कि बुढ़िया से कौन संपर्क करेगा। श्री भगत डा इंदिरा ह्रदयेश के उस बयान पर टिप्पणी कर रहे थे जिसमें इंदिरा ने कहा कि उनके संपर्क में भाजपा के कई विधायक हैं।
बता दें कि इससे पहले बंशीधर भगत यह कहकर चर्चाओं में थे कि अब मोदी के नाम पर वोट नहीं मिलेगा।