काशीपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय कचनाल गाजी की प्रधानाध्यापिका किरण शर्मा को 2018 के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है।
यहाँ आवास विकास निवासी किरण शर्मा से “शब्द दूत न्यूज” के संपादक से हुई एक संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने बताया कि वह बच्चों की शिक्षा को ही अपना मुख्य उद्देश्य मानती है। वह महज नौकरी की औपचारिकता निभाने के स्थान पर कुछ सार्थक करना चाहती थी। वह कहती हैं कि कि उन्हें अपने कार्यों के निष्पादन में अपने परिवार का और अपने साथियों का भी भरपूर सहयोग मिला है। किरण शर्मा कहती हैं कि अगर मन और लगन से अपने काम को किया जाये तो उसके परिणाम भी सफलता की गारंटी होते हैं। किरण शर्मा के पति आर डी शर्मा अपनी पत्नी की इस उपलब्धि से खुश हैं। वह स्वयं आइटीआई में शिक्षक हैं। किरण शर्मा इससे पूर्व 2017 में राज्यपाल पुरस्कार तथा ऊधमसिंहनगर के जिलाधिकारी द्वारा स्वच्छता मिशन में उल्लेखनीय कार्य के लिये भी पुरस्कृत हो चुकी है।