काशीपुर । राष्ट्रीय स्तर तीन बार कुश्ती में स्वर्ण पदक विजेता रहे पहलवान संजीव शर्मा ने आप नेता दीपक बाली द्वारा पिछले कुछ दिनों में शहर में कराये गये जनहित के कामों की सराहना की है।
संजीव शर्मा शहर के जाने माने पहलवान स्व ओमप्रकाश शर्मा के पुत्र हैं। हालांकि वह साफ कहते हैं कि राजनीति से उनका सीधा कोई वास्ता नहीं है। लेकिन वह अब तक के राजनेताओं के द्वारा शहर को बदहाली के कगार पर पर पहुंचा देने से व्यथित हैं। पूर्व के दिग्गज राजनेताओं के बाद लंबे समय से इस शहर के विकास को ग्रहण लग गया है।
शब्द दूत से बात करते हुए राष्ट्रीय कुश्ती में अपना प्रमुख स्थान बनाने वाले संजीव शर्मा पहलवान कहते हैं कि दीपक बाली बिना किसी पद पर रहते हुए शहर की जनता के हित में मुद्दे उठाने के साथ-साथ उसका समाधान भी कर रहे हैं। जबकि अन्य राजनेता सिर्फ आश्वासन देते हैं और फिर भूल जाते हैं। संजीव शर्मा ने कहा कि इस शहर को दीपक बाली जैसा जनप्रतिनिधि ही चाहिए। शहर के विकास की चाह रखने वाला व्यक्ति ही इस शहर को बदहाली के कगार से उबार सकता है।