काशीपुर। आपने हमेशा देखा होगा कि जब नेताजी किसी कार्यक्रम में जाते हैं तो लोग फूलों के गुलदस्ते देकर उनका सम्मान करते हैं लेकिन नेताजी खुद गुलदस्ता लेकर जाएं और बुलाने वालों का सम्मान करें यह शायद ही पहली बार देखा या सुना हो।
जी हां ऐसी अनूठी मिसाल कायम की है आम आदमी पार्टी के नेता और राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने। हुआ यूं कि दो युवकों ने मिलकर बांसफोडानपुलिस चौकी के पास एक जूस कॉर्नर खोला है। युवक गरीब परिवारों के हैं जिन्होंने संकोच करते करते आपनेता दीपक बाली से जूस कॉर्नर का उद्घाटन करने का अनुरोध किया। क्योंकि आमंत्रित करने वाले आम नागरिक थे। इसलिए श्री बाली ने उद्घाटन करने की न सिर्फ सहर्ष स्वीकृति दे दी अपितु उनके कारोबार की बरकत की दुआ करते हुए वह उनका सम्मान और हौसला बढ़ाने के लिए खुद गुलदस्ता लेकर पहुंच गए। उद्घाटन से पूर्व मोहम्मद तसलीम व मोहम्मद रईस नामक दोनों युवकों को जब गुलदस्ता देकर सम्मानित किया तो देखने वाले भी आश्चर्यचकित रह गए। उनके मुंह से बरबस ही निकल पड़ा कि नेता हो तो ऐसा हो।
इस अवसर पर मोहम्मद कमर एडवोकेट ,हाजी मुंशी रईस अहमद ,अनिल चौहान ,दिलीप कुमार वर्मा ,सराजू , अमन वाली, हाजी अब्दुल कयूम ,आकाश मोहन दीक्षित, मुकेश चावला, मोहम्मद अरमान, आसिम अहमद, शाह नवाज सिद्दीकी, मुमताज मंसूरी व अब्दुल कयूम सहित दर्जनों लोग थे जिन्होंने न सिर्फ दीपक बाली की सोच और आम आदमी के प्रति उनके दिल में समाए प्यार की तारीफ की बल्कि उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। दीपक बाली ने कहा कि जनता जनार्दन होती है जिसे प्यार और सम्मान दिया जाना चाहिए जिसकी वह हमेशा हकदार होती है।