काशीपुर । समस्याओं से ग्रस्त काशीपुर शहर को सुधारने के नाम एक और समाजसेवी सामने आये हैं। इंजीनियर शादाब आलम ने आज एकाएक पत्रकार वार्ता बुलाकर अपने मंसूबे जाहिर कर दिये हैं। अभी किसी राजनीतिक दल का दामन नहीं थामा है पर आज की पत्रकार वार्ता में उन्होंने एक राजनेता की तरह शहर की समस्याओं और जनहित के मुद्दों पर बात की।
अपने आफिस में उन्होंने पत्रकारों से कहा कि काशीपुर शहर समस्याग्रस्त हो गया है। पेशे से उद्योगपति शादाब आलम का मानना है कि कोई भी राजनैतिक दल शहर की मूलभूत समस्याओं पर मुखर नहीं हो रहा। यातायात आवागमन शहर की बदहाल सड़कों और बेरोजगारी से जूझते युवाओं का कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं है। युवा सिर्फ इस्तेमाल किया जा रहा है।
काशीपुर शहर जिसे कभी जिले बनाने की बात होती थी आज वह राज्य के पिछड़े हुये शहर में शुमार होने लगा है।
प्रदेश में बिजली की दरों में लगातार बढ़ोतरी होने से उद्योग धंधों पर दोहरी मार पड़ रही है। रही कसर कोरोना महामारी ने पूरी कर दी है। इंजी शादाब आलम ने कहा वह शहर की समस्याओं को लेकर जनता को जागरूक करेंगे। हालांकि उनकाा अभी किसी तरह के आंदोलन का इरादा नहीं है। जनता को पहले इन मुद्दों पर जोड़े जाने की आवश्यकता है।
पत्रकार वार्ता के दौरान भले ही इंजी शादाब आलम ने राजनीति में आने की बात को नकारा है। लेकिन एक नये चेहरे के रूप में वह अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। शादाब आलम का अगला कदम क्या होगा? यह आने वाला समय बतायेगा। एक नये चेहरे के सामने आने से राजनैतिक दलों में खलबली मचना तय है।