कोटद्वार /काशीपुर । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत आजकल प्रदेश के दौरे पर हैं। राज्य में विधानसभा क्षेत्रों में श्री भगत पार्टी कार्यकर्ताओं में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति समझाने में लगे हैं। कल उनका काशीपुर में कार्यकर्ताओं से संवाद होगा।
अपने चुटीले और सहज अंदाज में बंशीधर भगत शहर शहर में जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाने के साथ-साथ वोट हासिल करने का मंत्र भी फूंक रहे हैं। बीते रोज बंशीधर भगत ने कोटद्वार में पार्टी की बैठक में एक अध्यापक की तरह उपस्थित कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के लिए अधिक से अधिक मत प्राप्त करने के गुण बताये। इस दौरान उन्होंने स्वयं के काम करने का उदाहरण भी दिया।
इस दौरान बंशीथर भगत ने चुटकी लेते हुए सभा में मौजूद केबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत पर भी तंज कसा। उन्होंने हरक सिंह रावत को अपना लंबे समय से पुराना साथी बताया तो यह कहने से भी नहीं चूके कि बीच बीच में वह खिसक भी जाते हैं। वहाँ मौजूद कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के चुटीले अंदाज पर खूब तालियां बजायी।
कुल 40 मिनट में बंशीधर भगत ने कार्यकर्ताओं को हल्के अंदाज में जीत के कई गुण बताये।