काशीपुर । तीन दिन पूर्व की गई अपनी घोषणा के अनुसार आप नेता दीपक बाली ने आज रात शहर की सड़कों के किनारे, बस अड्डे व रेलवे स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को नगर निगम के महेशपुरा स्थित रैन बसेरे में पहुंचा दिया। सर्द और ठिठुरती रात में रैन बसेरे में कमरों के अंदर पहुंच कर बेसहारा बेघर लोगों की खुशी का पारावार न रहा।
बता दें कि नगर निगम द्वारा मौ महेशपुरा में 77 लाख की लागत से रैन बसेरे का निर्माण 2018 में पूरा कराया गया था।