देहरादून । मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत खराब बुखार के चलते दून अस्पताल में भर्ती हो गये हैं। बीती 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से मुख्यमंत्री होम आइसोलेशन में हैं । शनिवार से उन्हें बुखार की शिकायत थी। आज मुख्यमंत्री जांच के लिए दून चिकित्सालय पहुंचे जहाँ उनका सीटी स्कैन किया गया तथा खून की जांच की गई। सीटी स्कैन में उनके फेफड़ों में संक्रमण पाया गया।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आशुतोष सयाना ने मुख्यमंत्री के चिकित्सालय में भर्ती होने की पुष्टि की है। वहीं कल मुख्यमंत्री को दिल्ली उपचार के लिए ले जाया जा सकता है।