काशीपुर । शादी समारोह में शामिल होने ब्रिटेन से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से यहाँ हड़कंप मच गया है। महिला को तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर निवासी व दो अन्य लोग बीती 20 दिसंबर को ब्रिटेन से दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे। इन लोगों को काशीपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होना था। ब्रिटेन से आने वाली महिला के कोरोना पॉजिटिव आने से इस बात की आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं कोरोना का नया स्ट्रेन तो नहीं है।
दिल्ली एयरपोर्ट से यहाँ स्वास्थ्य अधिकारीयों को सूचना दी गई जिस पर 25 दिसंबर को महिला व उसके साथ आये अन्य दोनों का आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया ।26 को महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जबकि दोनों अन्य नेगेटिव निकले। महिला समेत कुल 3 लोग काशीपुर एक पारिवारिक शादी समारोह में आये थे।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत सिंह ने बताया कि एहतियात बरतते हुए महिला के कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग कर चार अन्य लोगों के सैम्पल लेकर लैब भिजवा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पॉजिटिव महिला के सैंपल में कोरोना के नए रूप की जांच के लिए जिनोम सीक्वेंस टेस्ट किया जाएगा। हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल से सैंपल जांच के लिए दिल्ली भेजा जा सकता है। साथ ही सैम्पल की स्ट्रेन की जाएगी।