हल्द्वानी :श्रीराम जन्म भूमि निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति नैनीताल विभाग की बैठक संपन्न, 15 जनवरी से 5 फरवरी तक चलेगा अभियान

हल्द्वानी । श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की  नैनीताल विभाग के अंतर्गत हल्द्वानी, नैनीताल , उधमसिंह नगर, काशीपुर , खटीमा, सितारगंज की बैठक आज हल्द्वानी में संपन्न हुई।

बैठक में राम मंदिर निर्माण अभियान को लेकर योजना बनाई गई। बैठक में राम मंदिर निर्माण को लेकर गाँव गाँव एवं प्रत्येक नगर के अंतर्गत घर घर जाकर सहयोग एवं जन जागरण कार्य की योजना बनाई गयी है। यह अभियान मकर संक्रांति के दिन 15 जनवरी से शुरू होकर 5 फरवरी तक चलेगा। बैठक में निर्माण समिति के पालक नरेश विकल ने कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि कोई भी अभियान अपने चरम या सफलता पर नेतृत्व पर आस्था , विश्वास , त्याग समर्पण , बलिदान व निरंतर जागरूकता से पहुंचता है। इस अभियान का नेतृत्व विश्व हिन्दू परिषद् कर रहा है, जिसमे संतो का मार्गदर्शन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान अपने राष्ट्र एवं समाज को मजबूत करने का भी अभियान है।

इस अभियान हेतु जिला स्तर तक समितियों का निर्माण होना है। यह समितियां टोली के माध्यम से घर घर जाकर कूपन , रसीद एवं पत्रकों के द्वारा सहयोग एकत्र करेंगी। बैठक में अभियान समिति के संरक्षक  स्वामी यतीश्वरानंद  महाराज ने कहा कि योजना व अभियान राष्ट्र व समाज हित में लगातार होते रहने चाहिए।

बैठक में समिति के संयोजक सुरेश पांडेय , सह संयोजक रमेश ओली, अध्यक्ष श्याम अग्रवाल , उपाध्यक्ष श्रीमती कमलेश बिष्ट , सचिव धीरेन्द्र, कोषाध्यक्ष भगवान् सहाय , नरेंद्र , सूरज, उत्तम, मनोज, प्रांत संयोजक रणदीप पोखरिया , श्रीपाल राणा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-