Breaking News

ऊधमसिंहनगर में उग्र किसानों को दिल्ली कूच करने से नहीं रोक पाया पुलिस प्रशासन , कई जगह झड़प, काशीपुर में पुलिसकर्मियों पर वाहन चढ़ाया दो चोटिल ,देखिए तस्वीरें और वीडियो

ऊधमसिंहनगर । दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे जिले के किसानों को रोकने में पुलिस प्रशासन के हाथ पांव फूल गये। किसानों के सैलाब को नियंत्रित करने में पुलिस बल के पसीने छूट गये। उधर काशीपुर में परमानंदपुर गांव के पास आंदोलन में  किसानों को रोकने गई पुलिस पर  वाहन चढ़ाने की भी खबर है। हालांकि अभी पुलिस अधिकारियो ने अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया है। बताते हैं कि एक एसएसआई समेत दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं।

किसानों ने कई जगह बैरिकेडिंग हटा दी। कुछ स्थानों पर पुलिस के घेरे को तोड़ते हुए किसान आगे निकल गये। उत्तर प्रदेश के रामपुर  जनपद से लगती सीमा पर लगाये गये बैरिकेड तोड़कर किसान दिल्ली को कूच कर गए । यहाँ पुलिस और किसानों के बीच जमकर तीखी नोंक झोंक भी हुई। जसपुर के हल्दुआ गांव टोल प्लाजा पर पुलिस ने किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन किसान बैरिकेड हटाकर वहां से रवाना हो गए।

जिले के रूद्रपुर खटीमा सितारगंज जसपुर बाजपुर से किसानों के भारी सैलाब के आगे पुलिस बेबस नजर आयी। उग्र हुये आंदोलनकारी किसानों ने पुलिस का घेरा तोड़ा और आगे रवाना हो गए।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-