काशीपुर । आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने केंद्र की सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी एवं उसकी सरकार द्वारा किसानों के साथ आए दिन किए जा रहे दुर्व्यवहार की घोर निंदा की है। आज यहाँ अपने कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने इसे देश के अन्नदाता का घोर अपमान बताया है ।
श्री बाली ने भाजपा सासंद रमेश विधूड़ी द्वारा किसानों के प्रति बोले गये अपशब्द को लेकर घोर निंदा की है। दीपक बाली ने कहा कि किसानों के बारे में कहे गए उन शब्दों से तो अन्नदाता के अपमान की सारी सीमाएं ही पार हो गई ।
श्री बाली ने कहा है कि आम आदमी पार्टी भाजपा की केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए काले कानूनों के विरुद्ध लड़ाई लड़ रहे किसानों के साथ खड़ी हुई है। उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार की घोर निंदा ही नहीं करती अपितु किसानों को आश्वस्त करती है कि वे अपने अपमान के विरुद्ध यदि अपनी मानहानि के लिए न्यायिक लड़ाई लड़ना चाहते हैं तो आम आदमी पार्टी कंधे से कंधा मिलाकर उनका पूरा सहयोग देगी और विधिक मदद उपलब्ध कराएगी।