काशीपुर/रूद्रपुर । जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पीसीएस अधिकारी बंशीधर तिवारी को ई-गवर्नेंस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित गोल्ड स्काच एवार्ड (SKOCH AWARD) मिला है। यह एवार्ड उन्हें ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण में Electronic Authority Service Enabling Application की बेहतर डिजिटल सेवा लोगों को मुहैया कराने के लिए दिया गया है।
बता दें कि बंशीधर तिवारी राज्य के वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों में से हैं। श्री तिवारी काशीपुर में एसडीएम के अलावा मुख्य नगर आयुक्त, अपर जिलाधिकारी ऊधमसिंहनगर तथा देहरादून में अनेक उच्च प्रशासनिक पदों पर रहे हैं। वर्तमान में बंशीधर तिवारी ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर हैं।
ऊधमसिंहनगर जिला विकास प्राधिकरण को मिली इस उपलब्धि के लिए विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी की लहर है। सचिव पंकज उपाध्याय और विकास प्राधिकरण में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी खुशी जताते हुए विकास प्राधिकरण में बेहतर तरीके से डिजिटल सेवा संचालित करने एवं कार्य प्रबंधन के लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी का आभार व्यक्त किया है| काशीपुर में भी श्री तिवारी की इस उपलब्धि पर उन्हें अनेक लोगों ने बधाई दी है।
http://https://www.amazon.in/b/ref=best_elec?node=20452688031&_encoding=UTF8&linkCode=ib1&tag=shabddoot-21&linkId=16be08901ed1a3307e2c26975ebce18d&ref_=ihub_curatedcontent_343ba142-6677-45a5-bdcd-8837591f08d3