काशीपुर। पीसीसी सदस्य एवं कांग्रेस की पूर्व मेयर प्रत्याशी श्रीमती मुक्ता सिंह ने स्थानीय विकास की उपेक्षा के मुद्दों को उठाते हुए भाजपा शासन को विकास विरोधी बताया। उन्होंने कहा कि अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा के जनप्रतिनिधियों को जिस आशा और विश्वास के साथ जनता ने चुना था, उसी ने महानगर को बदहाल कर दिया है।
यहाँ जारी एक बयान में श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि महानगर की सड़कें पूरी तरह खस्ताहाल हो चुकी हैं ।वही जनता की सुविधा के लिए जगह जगह बनाए गए सार्वजनिक शौचालय पिछले कई सालों से जीर्णोद्धार को तरस रहे हैं । सफाई व्यवस्था न होने के चलते इन शौचालयों को बंद कर दिया गया है। वही महानगर की सफाई व्यवस्था मोटे टैक्स देने के बावजूद भी पूरी तरह बदहाल पड़ी है । उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर माइनर की बदहाली से क्षेत्रवासी पूरी तरह परेशान हैं। विकास के नाम पर सिर्फ जनता को भाजपा शासन में सिर्फ छलावा ही मिला है। महानगर के विकास के नाम पर जो कार्य शुरू किए गए थे। वह इतनी सुस्त गति से चल रहे हैं कि अब जनता आंदोलन करते-करते पूरी तरह थक कर टूट चुकी है। और सुनने वाला कोई भी नहीं है वहीं उन्होंने स्थानीय पार्कों की दुर्दशा सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस शासन में बनाए गए पार्को के सौंदर्यीकरण न हो पाने के चलते वह बदहाल पड़े हैं।
पीसीसी सदस्य श्रीमती मुक्ता सिंह ने कहा कि पूर्व में किए गए परिसीमन में जो ग्राम सभा में नगर निगम में शामिल की गई थी, उनमें विकास की स्थिति पूरी तरह धराशाई हो चुकी है। आज उन ग्रामीण इलाकों में जरा सा पानी भर जाने से सड़कें तालाब बन जाती हैं। पथ प्रकाश व्यवस्था शून्य है। उन्होंने कहा कि कई बार कांग्रेस जनों द्वारा स्थानीय विकास के मुद्दों को लेकर ज्ञापन धरना प्रदर्शन किए गए। लेकिन मेयर व क्षेत्रीय विधायक की कुंभकर्णी नींद नहीं टूटी इस लचर रवैया के चलते आप जनता का विश्वास भाजपा से पूरी तरह टूट चुका है।