काशीपुर । महाराणा प्रताप चौक पर नगर निगम द्वारा कई दिनों से खुदवाये गये नाले का निर्माण न होने से यातायात प्रभावित हो रहा है। अनेक वाहन इस नाले में गिर गये तथा कुछ लोग चोटिल भी हुये हैं।
बीती रात आम आदमी पार्टी के नेता दीपक बाली इस मार्ग से गुजरे और नाले की स्थिति देखकर वहां रुके। आसपास के लोगों ने दीपक बाली को बताया कि लंबे समय से निगम के द्वारा यहाँ इस क्षतिग्रस्त नाले को सही न कराने से यातायात बाधित हो रहा है। स्कूली छात्र और छात्राएं भी इसी जगह से गुजरते हैं। नगर का मुख्य चौक होने की वजह से यहाँ काफी यातायात रहता है।
आम आदमी पार्टी नेता दीपक बाली आज सुबह कुछ मजदूरों और निर्माण सामग्री के साथ महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचे और नाले का निर्माण शुरू करवा दिया। आप नेता के इस कदम की आसपास के लोगों और दुकानदारों ने प्रशंसा की।
आप नेता दीपक बाली मौके पर मौजूद थे तो वहाँ लोग इकट्ठे हो गये। इस बीच मीडिया को भी इसकी भनक लग गई। दीपक बाली से जब यह पूछा गया कि निर्माण कार्य शुरू करने की सूचना मीडिया को नहीं बताई गई तो उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शहर के लोगों की समस्या दूर करना है।
दीपक बाली ने नाले के निर्माण को लटकाने के लिए काशीपुर नगर निगम प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस छोटे से कार्य के लिए तमाम सरकारी औपचारिकताओ का नाटक किया जाता। ऐसे में उन्होंने स्वयं इस कार्य को करने का बीड़ा उठाया।