काशीपुर। मिशन श्रद्धांजलि के तहत आज ओज कवि अनिल सारस्वत ने एक और शहीद की पत्नी को सम्मानित किया। 1971 भारत पाकिस्तान युद्ध में शहीद नायक नीलांबर पांडे की धर्मपत्नी श्रीमती मुन्नी देवी को उनके निवास स्थान गंगोत्री विहार, कानियाँ तहसील रामनगर जिला नैनीताल पर जा कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष नैनीताल डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक महीपाल सिंह डंगवाल, सूबेदार मेजर कुलवंत रावत, मोहन सिंह मनराल उपस्थित थे। अनिल सारस्वत ने शहीद के परिजनों को सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह, ₹2100 व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।
कवि अनिल सारस्वत ने बताया कि वह अब तक 26 शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें वह अनुभूति हुई जो केवल माता जी ,पिता जी एवं ईश्वर के पैर छू कर ही मिलती हैं।
उन्होंने कहा कि ईश्वर शहीद के परिवार को सुख समृद्धि प्रदान करें और उन्हें इतना सामर्थ्यवान बनाये रखे जिससे कि वह शहीदों के परिवारों का सम्मान करते रहें।