काशीपुर । बागेश्वर से तस्करी कर लायी जा रही बीस लाख रुपये से अधिक की कीमत की चरस के साथ चार लोगों को काशीपुर पुलिस ने बीती अर्द्धरात्रि में गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। चरस की मात्रा 1.182किग्रा है। जानकारी के मुताबिक बीती रात मुखबिर की सूचना पर बांसफोड़ान पुलिस चौकी प्रभारी रविन्द्र सिंह बिष्ट पुलिस बल के साथ मुरादाबाद रोड स्थित डिजाइन सेंटर के पास रात में एक कार संख्या यू के 02-7585 को रोका। कार की तलाशी लेने पर उसमें से 1.182 किग्रा चरस बरामद हुई।
कार सवार चार लोगों ने पुलिस को पूछताछ में अपने नाम दीवान राम पुत्र गतिराम निवासी बजीना कांडा बागेश्वर, मोहन सिंह पुत्र कुशाल सिंह निवासी चक जागरी थर्म पंचौडा बागेश्वर मनोज सिंह पुत प्रयाग सिंह निवासी उपरोक्त, नबाब अली पुत्र अख्तर अली निवासी मिस्सरवाला थाना कूंडा काशीपुर बताया।