Breaking News

काशीपुर :ऊधमसिंहनगर में भी खिलाड़ियों की प्रशिक्षण गतिविधि शुरू की जाये :दीपक बाली

काशीपुर । आप नेता एवं राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली ने उधम सिंह नगर के जिला क्रीड़ा अधिकारी से अनुरोध किया है कि अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी की तरह आदेश पारित कर जनपद ऊधमसिंहनगर में भी खिलाड़ियों के प्रशिक्षण की गतिविधियों को संचालित करने की स्वीकृति प्रदान करने का कष्ट करें ताकि खिलाड़ियों का कीमती वक्त बर्बाद ना हो और वह समय रहते प्रतियोगी तैयारियों को पूरा कर सकें ।

श्री बाली ने बताया है कि अल्मोड़ा के जिला क्रीड़ा अधिकारी कार्यालय की कोविड टास्क फोर्स समिति ने आदेश पारित किया है कि 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ियों का 21 दिसंबर को कोविड-19 टेस्ट किया जाएगा और जो खिलाड़ी उसमें नेगेटिव पाए जाएंगे। उन्हें स्टेडियम में अभ्यास करने हेतु प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे ।

आप नेता दीपक बाली ने उधम सिंह नगर के जिला क्रीड़ा अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह भी ऐसा ही आदेश पारित कर जनपद के खिलाड़ियों के लिए अभ्यास करने का मार्ग प्रशस्त करने का कष्ट करें । काशीपुर में स्टेडियम होते हुए भी खिलाड़ी कोविड-19 पाबंदियों के चलते स्टेडियम में प्रवेश न मिलने से बेहद परेशान हैं और उनका समय बर्बाद हो रहा है । उनका कोविड-19 टेस्ट होऔर जो नेगेटिव आए उसे कोविड-19 के बचाव की शर्तों के तहत स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति दी जाए । खिलाड़ियों के प्रति यह एक बहुत बड़ा उपकार होगा ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :देवभूमि पर्वतीय रामलीला मंचन में पहुंचे भाजपा सासंद अजय भट्ट के जीवन चरित्र से दर्शकों को अवगत कराया, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 अक्टूबर 2024) काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय रामलीला …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-