@शब्द दूत ब्यूरो
हरिद्वार । दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया ने आज अपने उत्तराखंड दौरे में हरिद्वार पहुंचकर हर की पैड़ी पर विशेष गंगा पूजन किया। इस अवसर पर सिसोदिया ने गंगा स्वच्छता की शपथ भी ली। उन्होंने आह्वान किया सभी लोग गंगा को स्वच्छ बनाने में योगदान करें।
यहाँ पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली और पानी रोजगार को मुद्दा बनाकर चुनाव मैदान में उतरेगी। दिल्ली मॉडल पर उत्तराखंड मोहल्ला क्लीनिक बनाये जायेंगे।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी को बहुमत मिला तो राज्य के हर बच्चे को दिल्ली की तर्ज पर पढ़ाई मिलेगी। रोजगार, 200 यूनिट बिजली फ्री, मिलेगी।