काशीपुर। उत्तराखंड में काशीपुर अपनी राजनीतिक सरगर्मियों के लिए जाना जाता है। चुनाव में हालांकि अभी डेढ़ साल बाकी है लेकिन विभिन्न दलों की ओर से नेताओं ने अपनी दावेदारी शुरू कर दी है।
कांग्रेस से तमाम लोग दावेदारी कर रहे हैं इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शफीक अहमद अंसारी भी कांग्रेस के दावेदारों में आ गये हैं। उन्होंने कहा है कि 2022 में उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा चुनावों में वह भी काशीपुर विधानसभा सीट से दावेदारी करेंगे और उन्हें विश्वास है कि पार्टी उन्हें निराश नहीं करेगी ।
श्री अंसारी ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है और सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है। काशीपुर का मुस्लिम समाज हमेशा कांग्रेस के साथ रहा है । पार्टी ने हमेशा जिसे भी उम्मीदवार बनाया काशीपुर के मुस्लिम मतदाताओं ने हमेशा खुले दिल से उसका साथ दिया भले ही उस उम्मीदवार की जाति और धर्म कुछ भी रहा हो।
शफीक अंसारी का कहना है कि इस बार मुस्लिम समाज भी चाहता है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस मुस्लिम वर्ग के उम्मीदवार को मैदान में उतार कर अपनीधर्मनिरपेक्षता की मिसाल कायम करें ।
एक भेंट में श्री अंसारी कहते हैं कि काशीपुर कौमी एकता का गुलदस्ता है। उनका सभी वर्गों के बीच अच्छा खासा रसूख है लिहाजा उन्हें चुनाव जिताने में मुस्लिम मतदाताओं के साथ-साथ सभी वर्गों का वोट मिलेगा ।क्योंकि वह हमेशा कांग्रेस पार्टी के सच्चे सिपाही रहे हैं और किसी भी चुनाव में टिकट चाहे किसी को भी मिला हो उन्होंने पूरी ईमानदारी से उसे चुनाव लड़ाने में कोई कमी नहीं छोड़ी अतः अब उन्हें भी विश्वास है कि उन्हें कांग्रेस पार्टी का टिकट मिला तो काशीपुर क्षेत्र के सभी कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उनका भी पूरी ईमानदारी से साथ देंगे । पार्टी ने उनमेंविश्वास जतायाऔर वह चुनाव जीते तो झूठे वायदों के बजाय विकास को हकीकत में अंजाम देंगे और सभी को साथ लेकर स्वर्गीय पंडित नारायण दत्त तिवारी व सत्येंद्र चंद्र गुड़िया के सपनों को साकार करेंगे ।