Breaking News

काशीपुर : कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ अध्यक्ष ने दिल्ली में की प्रभारी से मुलाकात, कई अहम बिंदुओं पर हुई चर्चा

काशीपुर । कांग्रेस के उत्तराखण्ड प्रभारी देवेंद्र यादव ने उत्तराखंड विधि कांग्रेस के कार्यों व पदाधिकारियों की पूर्ण समीक्षा की साथ ही देहरादून प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में शीघ्र ही विधि कांग्रेस को एक कार्यालय प्रदान करने का आश्वासन दिया।

दिल्ली में कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी ने  उत्तराखंड प्रभारी से मुलाकात के बाद बताया कि उत्तराखंड में सरकार बनने पर विधि कांग्रेस की राय पर ही अधिवक्ताओं को सरकारी अधिवक्ताओं व एडवोकेट जनरल आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी। साथ ही निम्न न्यायालय में भी भाजपा द्वारा नियुक्त अधिवक्ताओं को हटाया जाएगा। श्री यादव ने उत्तराखंड की हर विधानसभा सीट पर विधि कांग्रेस के अधिवक्ताओं को जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि  उत्तराखंड में चुनाव जिताने में अधिवक्ताओं की अहम  भूमिका होती है। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने बताया कि उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव उत्तराखंड के प्रत्येक जिले व शहर में आकर अधिवक्ताओं से मुलाकात करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही विधि कांग्रेस के पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी जी व पूर्व अध्यक्ष  राहुल गांधी  से मिलाया जाएगा। श्री यादव ने कहा कि नैनीताल में अधिवक्ताओं से मिलकर प्रियंका गांधी  भी आगामी चुनाव की रूपरेखा तैयार करेंगे।

श्री यादव ने इस संबंध में विधि कांग्रेस को जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा युवा इस संबंध में तैयारी करें व आम जनता वह महिलाओं की पैरवी निशुल्क व कम फीस में करें। तथा  हाईकोर्ट में जनहित याचिकाएं दायर करें। इस संबंध में यादव ने पिछले वर्ष पर्यावरण संबंधी रक्षित जोशी एडवोकेट द्वारा दायर जनहित याचिका की सराहना करते हुए। ऐसी याचिकाएं दायर करने का आदेश दिया। कांग्रेस इस संबंध में पूर्ण सहयोग अधिवक्ताओं का करेंगे। उमेश जोशी एडवोकेट ने विधि कांग्रेस के अधिवक्ताओं को ज्यादा से ज्यादा संख्या में विधानसभा चुनाव में टिकट देने का भी आग्रह किया। श्री यादव ने कहा सब लोग आम जनता में कार्य करें और टिकट देते समय मीटिंग में विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की भी राय ली जाएगी वह मीटिंग में बुलाया जाएगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :यूसीसी पंजीकरण का निवास प्रमाणपत्र से संबंध नहीं, दस्तावेजों की जांच का अधिकार सिर्फ रजिस्ट्रार के पास:प्रो सुरेखा डंगवाल

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (06 फरवरी 2025) देहरादून। उत्तराखंड समान नागरिक संहिता …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-