Breaking News

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री पर आम आदमी पार्टी का तीखा हमला

काशीपुर, 14 दिसम्बर । बीते रोज उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे के दिल्ली जाकर कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मिलकर राज्य के किसानों की ओर से किसान आंदोलन के विरोध में मिलने पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

आज आम आदमी पार्टी  प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा  ने कहा  कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों बिलों के खिलाफ किसान धरने पर बैठे हैं। लगातार हो रहे कृषि बिल के विरोध के बावजूद भी केन्द्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत से भी कोई समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि  उत्तराखंड के बीजेपी नेता किसानों से गद्दारी कर रहे हैं । किसानों के वोट बैंक की राजनीति करने वाले ये नेताओं ने पहले तो किसानों के ऊपर काले बिल थोप देते हैं, उसके बाद अगर किसान अपने हक़ के लिए सड़कों पर उतरता है तो यही नेता कुछ लोगों को लेकर देश के किसानों के साथ गद्दारी करने से बाज नहीं आते।
‘आप’ प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा ने कहा कि , एक ओर तो पूरा देश किसानों के प्रदर्शन को देख उनको अपना समर्थन दे रहा है ,वही अन्नदाता आज अपने ऊपर बीजेपी सरकार द्वारा थोपे कृषि बिल के विरोध में पिछले कई दिनों से कडाके की सर्दी में दिल्ली की सडकों पर अपना डेरा डाले हुए हैं लेकिन उन्हें रोकने के लिए, सरकार हर तरीके के हथकंडे अपना रही है। उनका हौसला कम हो सके इसके लिए उन्हें खालिस्तानी समर्थक और उग्रवादी तक कहा गया, इसके अलावा किसानों को गुमराह करने के लिए बीजेपी के नेता जगह जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं, लेकिन किसान अभी भी कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली के बाॅर्डरों पर डटे हुए हैं। मयंक शर्मा ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे पर निशाना साधते हुए कहा कि अरविंद पांडे कुछ भाजपा समर्थकों को किसान बताकर केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर से मिलाने दिल्ली पहुंचते हैं और बिल को लेकर चंद लोगों को आगे करके किसानों के साथ गद्दारी कर रहे हैं, देश के अन्नदाता के साथ गद्दारी कर रहे हैं ।

सूबे के शिक्षा मंत्री और बीजेपी नेता अरविंद पाण्डेय द्वारा देश के किसानों से इस तरह की गद्दारी का आम आदमी पार्टी निंदा करती है और बीजेपी द्वारा किसानों को इस तरह बेइज्जत करने के लिए उनसे माफी मांगने की मांग करती है।

प्रदेश प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले दिन से कृषि बिलों के विरोध में किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है, आज किसान आंदोलन के अंतर्गत देश भर के किसान एक दिवसीय उपवास पर हैं, जिसके समर्थन में दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी स्वयं भी एक दिवसीय उपवास पर हैं, अरविन्द केजरीवाल जी ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं से भी किसानों के समर्थन में एक दिवसीय उपवास का आह्वान किया है, जिसके बाद आज आम आदमी पार्टी उत्तराखण्ड के भी सैकड़ों कार्यकर्ता आज सुबह से अलग अलग स्थानों पर एकदिवसीय उपवास कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी किसानों के साथ इस लड़ाई को अंत तक लड़ती रहेगी और इस लड़ाई के बीच मंत्री अरविन्द पांडेय जैसे भाजपा नेताओं द्वारा किसानों को दिए जा रहे धोखों को बेनकाब करती रहेगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-