हल्द्वानी । ब्राह्मण उत्थान महासभा ने नगर में भगवान परशुराम की प्रतिमा स्थापित करने की मांग की है।
आज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पंडित विशाल शर्मा एवं हल्द्वानी महानगर के नगर अध्यक्ष राकेश जोशी ने मेयर डा जोगेंद्र पाल सिंह रौतेला से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में हल्द्वानी महानगर के किसी चौराहे पर भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की मांग की है। दोनों ने मेयर से यह भी अनुरोध किया कि हल्द्वानी के किसी चौराहे पर ब्राहमण उत्थान महासभा को भगवान परशुराम की प्रतिमा लगाने की अनुमति दी जाये।