काशीपुर । आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने राज्य में कांग्रेस संगठन को लेकर राज्य के कांग्रेस नेताओं से मिलकर पार्टी की समीक्षा शुरू कर दी है।
इसी क्रम में उन्होंने उत्तराखंड विधि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट उमेश जोशी को पत्र लिखकर उन्हें दिल्ली बुलाया है। श्री जोशी को भेजे पत्र में उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा है कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के द्वारा पिछले वर्ष किये गये कार्यों तथा आगामी कार्यक्रमों की रुपरेखा पर विचार विमर्श किया जायेगा। साथ ही उन्होंने कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी की सूची भी तलब की है।
उत्तराखंड विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जोशी एडवोकेट ने बताया कि वह जल्द ही इसी माह दिल्ली जाकर उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव से मिलकर विचार विमर्श करेंगे।