@शब्द दूत ब्यूरो
देहरादून। यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे से देहरादून के लिए वोल्वो बस शुरू की गई है। ये बस कैसरबाग बस अड्डे से रोजाना शाम पांच बजे चलकर अगले दिन तड़के पांच बजे देहरादून पहुंचेगी। वापसी में देहरादून से रोजाना शाम छह बजे चलकर अगले दिन तड़के छह बजे कैसरबाग बस अड्डे आएगी।
दोनों बस स्टापेज के बीच 604 किलोमीटर की दूरी के लिए यात्रियों को 1649 रुपये किराया देना होगा। तत्काल में सीटें उपलब्ध होने पर कंडक्टर से टिकट लेना पड़ेगा। ये बस उत्तराखंड परिवहन की ओर से शुरू की गई है।