पटना। बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए एनडीए उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा ने जीत हासिल की है। उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार को हराया। एनडीए उम्मीदवार ने 126 और महागठबंधन उम्मीदवार ने 114 मत प्राप्त किये।
सदन में आज विपक्ष के हंगामे के बीच स्पीकर का चुनाव हुआ और एनडीए के उम्मीदवार विजय सिन्हा नए विधानसभा अध्यक्ष चुने गए। इस दौरान महागठबंधन के विधायकों ने चुनावी प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए गुप्त मतदान की अपील की। लेकिन उनकी यह अपील को ठुकरा दी गई।
स्पीकर पद पर विजय के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने स्पीकर को उनकी कुर्सी तक पहुंचाया और बधाई दी।