@शब्द दूत ब्यूरो
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भले ही मैदान मार लिया है, लेकिन इस चुनाव में कई बदलाव भी देखने को भी मिले है। बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर कब्जा जमाया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”पांच साल पहले हम लोग 6 सीट पर लड़े थे, पांच पर ज़मानत ज़ब्त हो गई थी और 6 सीट हार गए थे। फिर भी हम मेहनत करते रहे और सीमांचल की जनता की हम बात करते रहे। जनता ने हमें वोट दिया, मोहब्बत से नवाज़ा। ये अल्लाह का करम है। आगे और मेहनत करनी है।”
ओवैसी ने बंगाल चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”अब पश्चिम बंगाल में पार्टी यूनिट के लोगों से बात करेंगे। हमारे कई नेताओं को टीएमसी ने झूठे केस में जेल में डाल दिया। यूपी में चुनाव तो हमने पहले लड़ा ही है। आगे यूपी में हम जरूर लड़ेंगे। बंगाल में अभी फैसला करेंगे। पहले अपनी पार्टी के लोगों से बात करेंगे।
उन्होंने कहा, ”बिहार में पहले आरजेडी के लोगों से बात की थी। हमने तो कोशिश की थी। वो राज़ी नहीं थे हम क्या करते। बिहार का वोटर किसी का गुलाम नहीं है। जिन्होंने हमें वोट दिया उनका शुक्रिया। जो पार्टी समझती है कि वोटर हमारा गुलाम है और हम चाहें जैसे उसका इस्तेमाल करेंगे तो वो दिन चले गए। आपको काम करना पड़ेगा, लोगों का दिल जीतना पड़ेगा।” ओवैसी ने कहा, ”हमें बीजेपी की बी-टीम कहा जाता है इस पर मुझे आपत्ति है। गुज़ारिश है कि पहले ए टीम तो बना दो। जितना इल्ज़ाम लगाओगे उतना हौसला बढ़ेगा।