Breaking News

बिहार में बेहतर प्रदर्शन के बाद असदुद्दीन ओवैसी बोले, ‘बंगाल में भी लड़ेंगे चुनाव’

@शब्द दूत ब्यूरो

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने भले ही मैदान मार लिया है, लेकिन इस चुनाव में कई बदलाव भी देखने को भी मिले है। बिहार चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 सीटों पर कब्जा जमाया।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ”पांच साल पहले हम लोग 6 सीट पर लड़े थे, पांच पर ज़मानत ज़ब्त हो गई थी और 6 सीट हार गए थे। फिर भी हम मेहनत करते रहे और सीमांचल की जनता की हम बात करते रहे। जनता ने हमें वोट दिया, मोहब्बत से नवाज़ा। ये अल्लाह का करम है। आगे और मेहनत करनी है।”

ओवैसी ने बंगाल चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, ”अब पश्चिम बंगाल में पार्टी यूनिट के लोगों से बात करेंगे। हमारे कई नेताओं को टीएमसी ने झूठे केस में जेल में डाल दिया। यूपी में चुनाव तो हमने पहले लड़ा ही है। आगे यूपी में हम जरूर लड़ेंगे। बंगाल में अभी फैसला करेंगे। पहले अपनी पार्टी के लोगों से बात करेंगे।

उन्होंने कहा, ”बिहार में पहले आरजेडी के लोगों से बात की थी। हमने तो कोशिश की थी। वो राज़ी नहीं थे हम क्या करते। बिहार का वोटर किसी का गुलाम नहीं है। जिन्होंने हमें वोट दिया उनका शुक्रिया। जो पार्टी समझती है कि वोटर हमारा गुलाम है और हम चाहें जैसे उसका इस्तेमाल करेंगे तो वो दिन चले गए। आपको काम करना पड़ेगा, लोगों का दिल जीतना पड़ेगा।” ओवैसी ने कहा, ”हमें बीजेपी की बी-टीम कहा जाता है इस पर मुझे आपत्ति है। गुज़ारिश है कि पहले ए टीम तो बना दो। जितना इल्ज़ाम लगाओगे उतना हौसला बढ़ेगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-