Breaking News

अमेरिका चुनाव: ओपिनियन पोल के अनुसार ट्रंप और बाइडेन के बीच नहीं रहेगा ज्यादा वोटों का अंतर

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अमेरिका में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। महीनों से चल रही चुनावी प्रक्रिया और राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप और उनके डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच कड़ी लड़ाई चल रही है। इधर, वोटिंग की पहले की शाम चुनावी सर्वेक्षणों के नतीजे आए हैं, जिनमें देखा गया है कि ट्रंप और बाइडेन के बीच जीत का अंतर बहुत कम रहने वाला है। जीते कोई भी, जीत का मार्जिन बहुत ज्यादा नहीं होगा।

अमेरिकी राजनीति पर नज़र रखने वाली एक वेबसाइट के अनुसार, प्रमुख राज्यों में 77 साल के बाइडेन 74 साल के ट्रंप से 2.9 फीसदी अंकों से आगे चल रहे हैं। यह अंक मार्जिन ऑफ एरर के तहत आता है। पिछले कुछ दिनों में बाइडेन के अंकों में कुछ गिरावट आई है। इस अवधि में राष्ट्रपति ट्रंप, फर्स्ट फैमिली और उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने खूब रैलियां की हैं। ट्रंप ने अकेले 15 रैलियां की हैं। सभी ने मिलकर पिछले 3 दिनों में कम से कम 40 रैलियां की हैं।

वेबसाइट के मुताबिक, पूरे अमेरिका में ट्रंप बाइडेन के खिलाफ औसतन 6.5 फीसदी अंक से पीछे चल रहे थे। कुछ दिन पहले बाइडेन आठ अंकों से लीड कर रहे थे। बीते दिनों दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी जीत का भरोसा दिलाया।

हालांकि, अधिकतर मेनस्ट्रीम मीडिया का कहना है कि ट्रंप जीत के लिहाज से पिछड़ रहे हैं क्योंकि वो पेन्सिल्वेनिया, फ्लोरिडा, मिशिगन, एरिज़ोना और विस्कॉन्सिन जैसे प्रमुख राज्यों में लगातार पीछे ही बने हुए हैं। वहीं, कुछ का यह भी कहना है कि हमेशा रिपब्लिकन उम्मीदवार की ओर रुझान बनाए रखने वाला राज्य टेक्सस भी इस बार कुछ अलग कर सकता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरिद्वार :जेल में रामलीला मंचन के दौरान वानर का किरदार निभा रहे दो खूंखार कैदी फरार, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, तलाश जारी, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 अक्टूबर 2024) हरिद्वार। हर साल की तरह …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-