केलाखेड़ा । बेरिया दौलत निवासी कैटरिंग का कार्य करने वाले करीब 43 वर्षीय व्यक्ति की दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक घर से बरेहनी जाने की बात कह कर निकला था। रात भर घर ना पहुचने पर मृतक के परिजनो ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। परंतु कोई पता नही लग पाया। मोबाइल भी बंद था ।
आज सुबह मृतक का शव फतेहपुर ग्राम के गांगूली नदी के पुल के पास केलाखेड़ा से बेरिया को जाने वाली लिंक रोड से करीब 10मीटर अन्दर मिला। जिसकी सूचना एक किसान नेे पुलिस को दी।
सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ,अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्ट ,एसओजी प्रभारी काशीपुर जसविन्दर सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक के परिजनों से बातचीत कर अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व मे तीन टीमें बनाकर हत्यारो की तलाश मे पुलिस जुट गई। वही दूसरी ओर मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु शव को काशीपुर भेज दिया। मृतक की शिनाख्त प्रेम सिंह पुत्र बैरागी लाल निवासी बैरिया दौलत के रूप मे हुई।