Breaking News

डोनाल्ड ट्रंप को एक बार फिर व्हाइट हाउस में ही देखना चाहता है चीन

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

अमेरिका में आम चुनाव की हलचलें जोरों पर हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन एक दूसरे के खिलाफ आग उगल रहे हैं। चीन को लेकर दोनों उम्मीदवारों की राय अलग-अलग है। इधर, बतौर राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में चीन पर खूब हमले बोले हैं और हर दूसरी बात में उसको घेरने की कोशिश की है, लेकिन चीन फिर भी उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए व्हाइट हाउस में देखना चाहेगा, क्योंकि बीजिंग अपने सुपरपावर प्रतिद्ंद्वी के पतन का इंतजार कर रहा है। दोनों देशों में चार दशक पहले औपचारिक संबंध स्थापित हुए थे, तब से अभी तक ये रिश्ते ठंडे ही पड़े हैं। वहीं, चीन ने हाल ही में चेतावनी दी है कि वो अमेरिका के साथ नया ‘शीत युद्ध’ नहीं चाहता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ‘अमेरिका फर्स्ट’ बैनर के तहत चीन को अमेरिकी और दुनिया के लोकतंत्र का सबसे बड़ा खतरा बताया था। उन्होंने चीन के साथ ट्रेड वॉर शुरू किया है, जिससे चीन को कई बिलियन डॉलर्स का नुकसान भी हो रहा है। उन्होंने चीनी कंपनियों के लिए मुश्किलें खड़ी की हैं और बीजिंग पर ही कोरोना वायरस की पूरी जिम्मेदारी डाल रहे हैं। लेकिन फिर भी नवंबर में होने वाले चुनावों में ट्रंप की जीत में चीन अपना फायदा देख रहा है। क्योंकि शी जिनपिंग चीन को ग्लोबल सुपरपावर बनाने के मिशन में लगे हुए हैं।

ट्रंप ने अमेरिका को एशिया-पैसिफिक कॉमर्शियल डील और क्लाइमेट समझौते से बाहर कर दिया है, चीनी सामानों पर बिलियन डॉलर्स का टैरिफ थोपा है और वैश्विक महामारी के बीच में अमेरिका को विश्व स्वास्थ्य संगठन से बाहर कर लिया है। और ट्रंप जहां-जहां से पीछे हटे हैं, शी जिनपिंग वहां-वहां आगे बढ़े हैं। जिनपिंग ने चीन को फ्री ट्रेड का चैंपियन और क्लाइमेट चेंज के खिलाफ लड़ाई के नेता के तौर पर स्थापित किया है और इसका वादा किया है कि वो गरीब देशों के साथ भावी कोविड-19 वैक्सीन को साझा करेंगे।

अमेरिका के हार्वर्ड केनेडी स्कूल में चीन पर एक्सपर्ट फिलिप ल`कॉ ने भी माना कि ट्रंप की ‘अमेरिका फर्स्ट’ की नीतियां लंबे वक्त में चीन को फायदा पहुंचाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे अमेरिका अपने पारंपरिक सहयोगियों से दूर हो रहा है, जिससे चीन को अपने लिए जगह बनाने में मदद मिल रही है।

सबसे बड़ी बात है कि चीनी राष्ट्रवादी ट्रंप के समर्थन में (दरअसल, चीन के समर्थन में) खुलेआम ही बोल रहे हैं। चीन के राष्ट्रवादी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एडिटर-इन-चीफ हू शिजिन ने ट्रंप के नाम से किए गए एक ट्वीट में कहा था कि ‘आप अमेरिका में ये सनक पैदा कर सकते हैं, जिसको दुनिया नापंसद करेगी। आप चीन में एकता पैदा करने में सहयोग कर रहे हैं।’

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर :एप प्रमोशन मामले में यू ट्यूबर सौरव जोशी समेत कई हस्तियों को नोटिस, 30 हजार लोगों से 1000 करोड़ की ठगी, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (04 अक्टूबर 2024) हल्द्वानी /दिल्ली। अपने यू ट्यूब …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-