काशीपुर । चामुंडा बिहार में बंद पड़े मकान में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी गया कि काफी सामान बरामद कर लिया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षयप्रह्लाद सिंह ने आज यहां कोतवाली में यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना एक रात में नहीं वरन कई दिनों तक होती रही। खाली और बंद पड़ा मकान देखकर चोरों ने इत्मीनान से चोरी की घटना को अंजाम दिया। यहाँ तक कि एक चोर बिलाल ने तो आराम से मकान में रखी बीयर भी पी।
चामुंडा बिहार में चंद्र शेखर मिश्रा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि वह महेश चंद्र जोशी के मकान में किराये पर रहते हैं। लॉकडाउन के दौरान वह अपने बच्चों सहित अपने घर कोटाबाग रहने चला गया था। 10 अक्टूबर को जब वह मकान की साफ सफाई के लिए आये तो देखा कि बंद मकान में अज्ञात चोरों ने काफी सामान चोरी कर लिया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद सिंह ने नगरवासियों से अपील की है कि लंबे समय तक घर से बाहर रहने पर सावधानी बरतें। आसपास के लोगों और पड़ोसियों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सूचना पर पुलिस ने चोरी की घटना के पर्दाफाश के लिए कई पुलिस टीम गठित की। मकान के आसपास के 50-60 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में इस दौरान कई संदिग्ध लोगों को मकान के इर्द-गिर्द देखा गया। 13 अक्टूबर को पुलिस टीम को सूचना मिली कि मकान के आसपास देखे गये कुछ लोग ईदगाह रोड पर एक आम के बाग में बनी झोपड़ी में नशे की हालत में हैं। पुलिस ने तत्काल तीनों को पकड़ा और उनसे पूछताछ की। तीनों ने अपने नाम सलमान पुत्र युसुफ निवासी गढ्ढा कालोनी, शमीम पुत्र आबिद निवासी तुफैल बाग तथा बिलाल पुत्र अली हसन निवासी स्टेडियम रोड ने पुलिस को बताया कि चामुंडा बिहार के बंद पड़े मकान में उन तीनों ने अपने कुछ अन्य साथियों के साथ चोरी की है। तीनों ने बताया कि कि चोरी का सामान उन्होंने अपने एक अन्य साथी हैदर पुत्र सरफराज निवासी विजयनगर नई बस्ती के पास रखा है। पुलिस ने विजयनगर निवासी हैदर के घर से चोरी का सामान बरामद कर लिया। पकड़ में आये चोरों ने अपने तीन अन्य साथियों बब्बू, बिल्लू तथा मन्नू बताया है। जिनकी कि पुलिस तलाश कर रही है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अक्षय प्रह्लाद सिंह ने बताया कि बरामद किया गया सामान चार गैस सिलेंडर एक सीलिंग फैन एक एल ईडी काफी मशीन साड़ियां व बर्तन आदि है।