Breaking News

काशीपुर :पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की निशुल्क जांच शिविर संजीवनी मल्टीस्पेशिलिटी हास्पिटल में आयोजित

काशीपुर । कोरोना के चलते सरकार द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन में कोरोना वॉरियर्स के रुप में अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की समस्त प्रकार की जांच कराने हेतू संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं अंबिका डायग्नोस्टिक सेंटर एण्ड पैथालॉजी लैब द्वारा आयोजित शिविर में नि:शुल्क जांच की गईं । नि:शुल्क जांच शिविर का शुभारंभ समाजसेवी दीपक बाली तथा अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट ने फीता काटकर किया ।

मुरादाबाद रोड स्थित संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा अंबिका डायग्नोस्टिक सेंटर एण्ड पैथोलॉजी लैब द्वारा नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया । संजीवनी मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश चावला ने बताया कि कोरोना के चलते केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये लॉकडाउन में पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना वॉरियर्स के रुप में अहम भूमिका निभाई । उन्होंने बताया कि समस्त पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच हेतु समस्त प्रकार की नि:शुल्क जांच की गई । 

इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चंद्र मोहन सिंह, एस एस आइ सतीश चंद्र कापड़ी, हॉस्पिटल के प्रबंधक मुकेश चावला, मनीष चावला, डॉ. जतिन गर्ग, राजकुमार गुंबर, माजशारिक, हाजी मजहर उल इस्लाम, अमन वाली, डॉ. वसंत डालमिया, डॉ. राजे अमृत दिवाकर, डॉ, शिल्पा डॉ, सौरव शर्मा, डॉक्टर शालिनी शर्मा, डॉ. तुषार, गुरुदेव गांधी, सागर तनेजा, रुचि शर्मा, नाजिश, मनीष शर्मा, राहुल, पवन शर्मा, कृष्ण सक्सेना, प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे ।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

हरियाणा में जीत पर पीएम मोदी और उत्तराखंड के सीएम धामी को भाजपा नेता दीपक बाली ने दी बधाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (08 अक्टूबर 2024) काशीपुर ।भाजपा नेता दीपक बाली …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-