बिजनौर। (नवेद अहमद) एक दुखद हादसे में रुड़की की तहसीलदार व दो अन्य की नहर में कार गिरने से मौत हो गई। तहसीलदार नैनीताल से एक बैठक में भाग लेकर वापस लौट रही थी कि बिजनौर जनपद के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के सरवनपुर नहर की सड़क पर तेज रफ्तार बोलेरो कार अनियंत्रित होकर नहर की रेलिंग को तोड़ते हुए नहर में जा गिरी।
नहर में कार गिरने से कार में सवार तहसीलदार सुनयना राणा ड्राइवर सुंदर सिंह व अर्दली ओमपाल की नहर के पानी में डूबने से मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर नहर में डूबी कार व तहसीलदार सहित ड्राइवर अर्दली के शव को बरामद कर लिया है।
इस सड़क हादसे को लेकर एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि तहसीलदार नैनीताल से देर रात लौट रही थी कि कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जिसमें तहसीलदार सुनेना राणा और ड्राइवर व उनके अर्दली की मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।